scorecardresearch
 
Advertisement

Health की गंभीर समस्या में Bel Patra का ऐसे करें इस्तेमाल, मिलेगा लाभ

Health की गंभीर समस्या में Bel Patra का ऐसे करें इस्तेमाल, मिलेगा लाभ

चाल चक्र के इस खास Video में पंडित शैलेंद्र पांडेय बता रहे हैं कि स्वास्थ्य की गंभीर समस्या होने पर सावन में बेलपत्र को किस तरह से इस्तेमाल करें कि स्वास्थ्य में सुधार हो जाए. ज्योतिष के अनुसार, सावन में किसी भी दिन 108 बेलपत्र ले लें और एक पात्र में चन्दन का इत्र ले लें. अब एक-एक बेलपत्र चन्दन में डुबाते जाएं और शिवलिंग पर अर्पित करते जाएं. हर बेलपत्र के साथ "ॐ हौं जूं सः" कहें. इसके बाद शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करें. ज्योतिष के अनुसार, ये प्रयोग सावन में किसी भी दिन किया जा सकता है. देखिए ये Video.

In this special video of Chaal Chakra, Pandit Shailendra Pandey tells how to use Bel Patra in Sawan to get rid of health-related problems. According to the astrologer, take 108 bel leaves and sandalwood perfume in a vessel. Now dip each Bel Patra in sandalwood and offer it on Shivling. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement