बंदायूं में एक महिला के साथ दरिंदगी की घटना सामने आई है. 50 साल की एक महिला के साथ पहले दरिंदों ने गैंगरेप किया, फिर उसके शव को छत विक्षत कर डाला. हड्डी पसली तोड़ डाली. प्राइवेट पार्ट में रॉड तक डाल दिया. दरिंदगी इतनी भयावह थी कि महिला के फेफड़े तक डैमेज हो गए. बताया जा रहा है कि महिला क्षेत्र में आंगनबाड़ी सेविका के तौर पर काम करती थी. इस दौरान महिला के बिसरे को फारेंसिक जांच के लिए भी भेज दिया गया है. इसके अलावा महिला आयोग की टीम भी पीड़िता के घर पहुंच गई है. देखें रिपोर्ट.
A 50-year old woman was allegedly gang-raped and brutalised in the Ughaiti area of Uttar Pradesh's Bandung district. Post mortem report of the deceased confirmed rape, injury in her private parts, and fracture in her legs. Woman used to work as an Anganwadi worker in the area. The body of the deceased is sent to the forensic investigation by the police. Watch report.