उत्तर प्रदेश के बदायूं में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. बरेली-आगरा राजमार्ग पर अनियंत्रित दूध के टैंकर ने तीन जिंदगियां निगल लीं. तेज गति से दौड़ते टैंकर ने एक बाइक को कुचल दिया. जिस पर सवार चार युवकों में से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. हादसे की सूचना पर पहुची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम और घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है. देखें वीडियो.
Three youths were killed and another was injured when their motorcycle was hit by a tanker on Friday evening, police said. The accident took place on the Bareilly-Agra highway at Kachla Tirahe in the Ujhani Kotwali area. Four youths were riding on the motorcycle to their village when a speedy tanker carrying milk hit them, killing three of them on the spot. Watch the video to know more.