उत्तरप्रदेश में चुनावी माहौल उफान पर है. पहले पंचायत चुनाव और अब ब्लॉक प्रमुख का चुनाव. प्रदेश में एक के बाद एक सियासी मोर्चे पर जबरदस्त टक्कर शुरु हो गई है. आज यूपी में ब्लॉक प्रमुख के चुनाव खत्म हुए. शाम तक रिजल्ट आने का इंतजार है. मतदान के दौरान कई शहरों में पूरे दिन हिंसा का दौर जारी रहा. कई शहरों में बीजेपी और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता भिड़ गए. लखीमपुर खीरी, अमरोहा, उन्नाव में हिंसा हुई जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. देखें वीडियो.
Violence continues throughout the day in the Uttar Pradesh block chief election. BJP and Samajwadi Party workers clashed in several cities. The most violence-affected districts are Lakhimpur Kheri, Amroha, Unnao, where police had to lathi-charge after the situation went uncontrolled. Watch video.