scorecardresearch
 
Advertisement

UP: Corona संक्रमण हुआ कम, 5 जुलाई से खुलेंगे सिनेमाघर, जिम व मल्टीप्लेक्स

UP: Corona संक्रमण हुआ कम, 5 जुलाई से खुलेंगे सिनेमाघर, जिम व मल्टीप्लेक्स

प्रदेश में कोरोना संक्रमण में कमी को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को टीम-9 के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण प्रभावी रूप से नियंत्रित है. संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या लगातार कम हो रही है. साथ ही कोविड संक्रमण के नए मामले भी रोजाना कम हो रहे हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करते हुए कुछ और पाबंदियों में छूट दी जानी चाहिए. बैठक में फैसला लिया गया है कि यूपी में पांच जुलाई से सोशल डिस्टेंसिंग समेत कोविड प्रोटोकॉल के साथ मल्टीप्लेक्स, सिनेमाघर, जिम व स्पोर्ट्स स्टेडियम खुल जाएंगे. देखें ये रिपोर्ट.

In the wake of reduced corona infection in the state, CM Yogi Adityanath held a meeting with Team-9 on Friday. He said that corona infection is effectively controlled in the state. The number of active cases as well as new cases are continuously decreasing. So it has been decided in the meeting that from July 5, multiplexes, cinema halls, gyms, and sports stadiums will be opened in UP with covid protocols. Watch this report.

Advertisement
Advertisement