कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जहां लॉकडाउन जैसे फैसले लिए जा रहे हैं, वहीं, कुछ लोग लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाकर भीड़ इकट्ठा कर जश्न मनाते नजर आ रहे हैं. यूपी में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और ऐसे में यूपी से हैरान करने वाली तस्वीरें सामने आईं. बुलंदशहर में पंचायत चुनाव के बाद कई लोग जश्न मनाते नजर आए. बुलंदशहर में प्रत्याशी की जीत पर डांसर सपना चौधरी के गाने पर ठुमके लगा रही हैं तो जुलूस में शामिल सैकड़ों लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं. देखें वीडियो.