यूपी के उन्नाव जिले में दो नाबालिग दलित लड़कियों का शव खेत में मिला है. घटना असोहा थाना के बबुरहा गांव की है जहां दो लड़कियों के शव खेत से मिले हैं. जिसके बाद से क्षेत्र में तनाव का माहौल है. शुरुआती जांच के मुताबिक कहा जा रहा है कि ये जहर खाने से मौत का मामला लग रहा है. मामले को लेकर एसओजी की 10 टीमों का गठन किया गया है. इसके साथ ही लड़कियों के परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है. इस दौरान लड़कियों के परिजनों ने सीबीआई जांच की भी मांग की है.
Three minor girls were found in an unconscious state in a Baburaha village in Unnao on Wednesday. Two of them were declared dead. Third girl is still in critical condition. Preliminary investigation indicates that they had been given poison. UP government formed 10 SOG teams to investigate on this matter. Along with this, the families of the girls demanded CBI inquiry. Watch the video for more information.