scorecardresearch
 
Advertisement

उफनते नाले में समा गए कैंटर और ऑल्टो कार! देखें J&K, Uttarakhand में बारिश-बाढ़ का कहर

उफनते नाले में समा गए कैंटर और ऑल्टो कार! देखें J&K, Uttarakhand में बारिश-बाढ़ का कहर

कुदरती खूबसूरती के लिए विख्यात हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर कुदरत का कहर बरपा है. इस बार निशाने पर था चम्बा. पिछले दो दिन की मूसलाधार बारिश से चंबा की पहाड़ी नदियों में मानो जान आ गई हो. पहाड़ों से नीचे गिरता पानी और फिर सड़कों पर बर्बादी का मंजर कैमरे में कैद हुआ है. पहाड़ों से गिरते पानी के साथ भारी मलबा आ रहा है, जिससे सड़कें बाधित हो रही हैं. सड़कों को साफ करन के लिए दिनरात जेसीबी मशीनें काम कर रही हैं. वहीं, कठुआ में बहने वाली उज्ज नदी रौद्र रूप धारण कर चुकी है. इस वीडियो में देखें कैसे जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल में कुदरत ने कहर बरपाया हुआ है.

Heavy rains wreaked havoc in Himachal Pradesh, Uttarakhand and Jammu and Kashmir as many roads in these states were closed due to the landslides and in spate rivers and streams. In this video, watch how these states are facing nature's wrath. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement