उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने के मची तबाही के बाद राहत और बचाव का काम जोरों पर है. आईटीबीपी के 300 जवान मिशन में जुटे है. साथ ही सेना और एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें भी मोर्चे पर जुटी हुई हैं. इस ऑपरेशन में डॉग स्क्वॉड की भी मदद ली जा रही है. आईटीबीपी के ट्रेंड डॉग दूर से ही फंसे लोगों की सुराग देने की क्षमता रखते हैं. इस दौरान रेस्कयू टीम में शामिल जवानों ने देवदूत बन कर कई लोगों को बचाकर उनके चेहरों पर खुशियां लाने का काम किया. देखें रिपोर्ट.
Relief and rescue operation is in full swing after the destruction by a glacier burst in Chamoli, Uttarakhand. 300 ITBP personnel are engaged in the mission. Also, the army, SDRF and NDRF are working on the front. The help of Dog Squad is also being taken in this operation. During this, Rescue teams saved many people who trapped in a tunnel in Uttarakhand's Tapovan. Watch the video for more information.