scorecardresearch
 
Advertisement

Chamoli Glacier Burst: ग्लेशियर टूटे तो खतरे में पड़ेंगे इंसान, पहाड़ों पर अंधाधुंध विकास से बढ़ा विनाश!

Chamoli Glacier Burst: ग्लेशियर टूटे तो खतरे में पड़ेंगे इंसान, पहाड़ों पर अंधाधुंध विकास से बढ़ा विनाश!

ग्लेशियर टूटने के बाद चमोली के तपोवन इलाके में तबाही का मंजर है, लोग अभी भी डरे हुए हैं. उन्हें इस बात का डर है कि अभी इलाके में और सैलाब आ सकते हैं क्योंकि ग्लेशियर टूटने के बाद ऊपर छोटी-छोटी झीलें बन गईं होंगी, जो खतरनाक हैं. रविवार को ग्लेशियर टूटने के बाद जो खौफनाक दृश्य लोगों ने देखा, उसका खौफ तो है लेकिन अब डर यह है कि अभी तबाही खत्म नहीं हुई है. उन्हें डर है कि अभी और आपदा बाकी है. इस डर से लोग यहां से भाग रहे हैं. जान बचाने के लिए वो घर-बार छोड़ कर जोशीमठ की ओर जा रहे हैं. ग्लेशियर टूटने के बाद ऊपर कई छोटे तालाब बन गए होंगे जहां पानी भरने के बाद एक बार फिर सैलाब नीचे की तरफ आ सकता है. पहाड़ पर रहने वाले पहाड़ को पहचानते हैं. पहाड़ को समझते हैं. इसलिए उन्हें पता है कि ग्लेशियर टूटने के बाद ऊपर कई छोटे-छोटे झील बन जाते हैं. विशषज्ञों ने भी यही बात कही है. अगर ये झील फटते हैं तो फिर रविवार जैसी ही तबाही हो सकती है. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement