तपोवन के ढाई किलोमीटर लंबी सुरंग में अभी भी 37 लोगों के फंसे होने की आशंका है. इससे पहले, पहली सुरंग से कल सभी 12 लोग सुरक्षित निकाल लिए गए थे. आईटीबीपी ने रस्सियों की मदद से एक-एक कर फंसे लोगों को निकाला था. इस दौरान बचने वालों के चेहरे पर जिंदगी दोबारा मिलने की खुशी देखते बन रही थी. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान सुरंग से बचकर निकल आने वाले लोगों ने खुशी में बद्री विशाल के जयकारे भी लगाए. देखें रिपोर्ट.
An operation to rescue people trapped in a tunnel near the Tapovan dam is currently underway and heavy machinery is being used to clear the debris. Yesterday, 12 people were evacuated from the first tunnel. During this, the survivors and ITBP personnel chanted slogans of 'Jai Badri Vishal' in joy. Watch the video for more information.