scorecardresearch
 
Advertisement

उत्तराखंड के सीएम से छिनी कुर्सी, Nandigram में Mamata ने भरी हुंकार! देखें बाकी बड़ी खबरें

उत्तराखंड के सीएम से छिनी कुर्सी, Nandigram में Mamata ने भरी हुंकार! देखें बाकी बड़ी खबरें

उत्तराखंड में सियासी हलचल के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा भी सौंप दिया है. इस्तीफे के पहले उन्हें दिल्ली तलब किया गया था, जहां भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने फैसला किया कि अब उन्हें इस्तीफा देना चाहिए. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि चार साल राज्य की सेवा करने का मौका मिला, कभी यह नहीं सोचा था कि यह पद मिलेगा. वहीं ममता बनर्जी पर्चा दाखिल करने से पहले नंदीग्राम की रैली में पहुंची हैं. उन्होंने कहा कि मैंने पहले ही सोचा था कि यहीं से चुनाव लड़ूंगी. मैं बंगाल की बेटी हूं, बाहरी लोगों के बहकावे में न आएं. देखें वीडियो.

Uttarakhand Chief Minister Trivendra Singh Rawat on Tuesday submitted his resignation to Governor Baby Rani Maurya amid political drama in the state. Trivendra Singh Rawat reached the Raj Bhawan in Dehradun amid speculation that the BJP top leadership has asked him to step down, reportedly over "poor performance" and several BJP MLAs being "unhappy" with his style of functioning. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement