scorecardresearch
 
Advertisement

Uttarakhand: सैलाब की वजह से कई गांवों से संपर्क कटा, हर तरफ तबाही का मंजर

Uttarakhand: सैलाब की वजह से कई गांवों से संपर्क कटा, हर तरफ तबाही का मंजर

तपोवन सुरंग के साथ ही राहत और बचाव कार्यों का फोकस वो 13 गांव भी हैं जिनसे आपदा के बाद कनेक्शन टूट गया है. ऐसे गांव तक राहत सामग्री पहुंचाने के लिए हेलीकॉप्टर का सहारा लिया जा रहा है. सैलाब के बाद से ही आस-पास के इलाकों में तबाही का मंजर दिख रहा है. अब चुनौती है इस तबाही के निशानों को मिटाने की. रेस्क्यू टीमें लगातार उन लोगों को खोज रही हैं तो इस सैलाब में लापता हो गए. तपोवन में राहत और बचाव का कार्य तेजी से चल रहा है. सैलाब की चपेट में बड़ा इलाका आया है. तबाही का जायजा लेने के लिए हवाई सर्वेक्षण भी किया जा रहा है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Twenty-six bodies have been recovered and 171 are still missing after the glacier burst in Uttarakhand’s Chamoli district. The rescue operation in Tapovan tunnel is still underway. The focus is also on those 13 villages those lost connection due to the disaster. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement