उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने से आपदा के बाद राहत और बचाव का काम तेजी से चल रहा है. ITBP के बचाव दल ने तपोवन की एक टनल में फंसे 16 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया. वहीं अलग-अलग जगहों पर 10 लोगों के शव भी बरामद किए गए हैं. ITBP के अलावा SDRF और NDRF के बचाव दल भी राहत-बचाव में लगे हैं. NDRF की 5 टीमों को उत्तराखंड भेजा गया है. नदियों में रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए नौसेना के गोताखोरों को भी उत्तराखंड भेजा गया है लेकिन जिस तरह की आपदा इस बार देखने को मिली है उससे लगता है कि बड़ी जनहानि हुई है. देखें खास वीडियो.