केंद्रीय नेतृत्व ने त्रिवेंद्र सिंह रावत को मुख्यमंत्री पद से हटाने का फैसला पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर लिया. पार्टी आलाकमान ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह, महासचिव और राज्य के प्रभारी दुष्यंत गौतम को विधायक दल की बैठक के लिए पर्यवेक्षक बनाया था. इन दोनों के सामने विधायकों ने पार्टी के अगला चुनाव हारने की आशंका जाहिर की गई. जिसके बाद उन्होंने अपनी रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष को सौंप दी. सोमवार देर शाम जब त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी, तो उन्हें इस बारे में बता दिया दिया गया था. देखें रिपोर्ट.
The central leadership decided to remove Trivendra Singh Rawat from the post of Chief Minister on the basis of the report of observers. The party high command made national vice-president Raman Singh, general secretary and in-charge of the state Dushyant Gautam the observer for the legislature party meeting. In the meeting, the possibility of losing the next election of the party was expressed by legislators, after which observers submitted their report to the party president.