उत्तराखंड के नए सीएम पुष्कर सिंह धामी होंगे. विधायक दल ने युवा चेहरे पर मुहर लगा दी है. पुष्कर सिंह धामी खटीमा से विधायक हैं. देहरादून में होगा मुख्यमंत्री पद का शपथ समारोह. पुष्कर सिंह धामी ने केंद्र को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि मुझे सेवा का अवसर दिया गया है और मैं निश्चित रूप से पार्टी को आगे बढ़ाने का काम करुंगा और हम जनता की सेवा करेंगे. इस बड़े दायित्व को उठाने के लिए हम तैयार हैं. देखें ये वीडियो.
BJP's Khatima MLA Pushkar Singh Dhami has been appointed as the new chief minister of Uttarakhand. The decision was taken during a legislative party meeting of the BJP on Saturday. The oath-taking ceremony of Pushkar Singh Dhami was supposed to take place today but has now been postponed to Sunday. Watch this video.