scorecardresearch
 
Advertisement

Vaccination पर सरकारी दावों की क्या है सच्चाई? देखें Ground Report

Vaccination पर सरकारी दावों की क्या है सच्चाई? देखें Ground Report

कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही जंग में सबसे अहम हथियार है वैक्सीन. केंद्र सरकार ने 21 जून से बड़े पैमाने पर एक महाअभियान के तहत लोगों का फ्री वैक्सीनेशन कराना शुरू किया. लेकिन महज 11 दिन ही हुए हैं और केंद्र सरकार के दावों की हवा निकल गई है. पहले दिन रिकॉर्ड बनाने के बाद आज 11 दिनों बाद देश के कई राज्यों से वैक्सीन की कमी की खबरें सामने आ रही हैं. इधर वैक्सीन की कमी को लेकर राहुल गांधी ने आज एक ट्वीट किया. उन्होने पूछा कि जुलाई आ गई है, आखिर वैक्सीन कब आएगी? टीके की कमी को लेकर राहुल गांधी की ओर से की टिप्पणी के बाद बीजेपी और केंद्र सरकार के मंत्रियों ने पलटवार किया है. देश की बात में आज हम देश में चल रहे वैक्सीनेशन ड्राइव के हर पहलू को जानने की कोशिश करेंगे. देखें ये रिपोर्ट.

Congress leader Rahul Gandhi took a jibe at the Centre saying it is July and there are still no vaccines in India, triggering a row on Twitter with Union Health Minister Dr Harsh Vardhan, who said Congress needs a leadership overhaul. In this episode of Desh Ki Baat, we will show you ground reports from various vaccination centres. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement