scorecardresearch
 
Advertisement

बाढ़ भी नहीं लगा पाई Vaccination की रफ्तार पर ब्रेक, Bihar सरकार ने चलाई 'टीका वाली नाव'

बाढ़ भी नहीं लगा पाई Vaccination की रफ्तार पर ब्रेक, Bihar सरकार ने चलाई 'टीका वाली नाव'

कोरोना के खिलाफ जंग में पूरा देश तेज रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. बिहार में बाढ़ भी वैक्सीनेशन की रफ्तार पर ब्रेक नहीं लगा पाई. बिहार के बाढ़ वाले इलाकों में स्वास्थ्यकर्मियों ने लोगों को टीका लगाने के लिए एक नायाब तरीका ढूंढ निकाला है. स्वास्थ्यकर्मी बाढ़ वाले इलाकों में लोगों को टीका लगाने के लिए टीका वाली नाव लेकर निकलते हैं और नाव पर ही लोगों को कोरोना का टीका लगा रहे हैं. बाढ़ की वजह से वैक्सीनेशन पर असर न पड़े इसलिए स्वास्थ्यकर्मी नाव पर ही रजिस्ट्रेशन करते हैं और तुरंत ही टीका भी लगा देते हैं. बिहार में बाढ़ की वजह से कई गांव प्रभावित हुए हैं, जिससे वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी पड़ गई है. लेकिन सरकार और स्वास्थ्यकर्मियों की इस पहले से कोरोना भी घुटने टेकने पर मजबूर हो रहा है. देखें वीडियो.

As parts of Bihar reel under floods due to heavy rains, Centre showed how the state is ensuring Covid-19 vaccination in the water-logged areas. In an image shared by the Union Health Ministry on Twitter, one of the dedicated boats to ensure Covid-19 vaccination called vaccines in boats is seen in a flood-affected area in Muzaffarpur.

Advertisement
Advertisement