कुछ जगहों के रास्ते सालभर बर्फ से पटे रहते हैं. इतनी बर्फबारी होती है कि समुद्र भी जम जाते हैं. अगर आप बर्फीली हवाओं का वेग और मार सह सकते हैं. तब ही इन इलाकों में टिक सकते हैं. क्योंकि ये दुनिया के सबसे ठंडे इलाके हैं. जहां सालभर तापमान माइनस 40 डिग्री के आसपास बना रहता है. खून जमाने वाली इस सर्दी में भी यहां की ज़िंदगी गुलजार है. यहां हंसते-गाते गुनगुनाते लोग अपने जोश से बर्फीली हवाओं का सामना करते हैं. ट्रेनें भी तूफानी अंदाज़ में बर्फीले पहाड़ों को काटकर आगे बढ़ती हैं.