विचित्र किंतु सत्य में आज देखिए क्या होता है जब जंगल के शेर से हो जाए इंसान का सामना. बंगलुरू के बायोलॉजिकल पार्क में घूमने गए सैलानियों की उस वक्त घिग्घी बंध गई जब बब्बर शेर ने उनकी कार पर धावा बोल दिया. कुछ ऐसा ही नजारा चीन में भी देखने को मिला जब एक शख्स अचानक पहुंच गया बाघों के सामने. वो भी एक नहीं बल्कि चार-चार बाघ.