मैसाचुसेट्स के ग्रीनफील्ड के मैथ्यू बीते शनिवार को अपने पूल के पास एक लाउंज चेयर में सो रहे थे. उसी वक्त एक भालू गेट खुला होने की वजह से भटक कर वहां पहुंच गया. मैथ्यू जब आराम से सो रहे थे तो चुपके से भालू उनके घर में बने स्विमिंग पूल के पास पहुंचा और आराम से पानी पीने लगा. पानी पीने के बाद भालू मैथ्यू के पास गया और उनके पैरों को सूंघने के बाद कुतरने लगा. भालू के कुतरने से मैथ्यू हड़बड़ा कर जग गए. मैथ्यू के जगने की वजह से भालू भाग खड़ा हुआ. ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी पर रिकॉर्ड हो गई. लोग इस वायरल वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं.