कोरोना के खतरे अभी कम नहीं हुए हैं, लेकिन फिर भी बाज़ारों में भीड़ बढ़ती जा रही है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना तो दूर लोग मास्क भी नहीं लगा रहे हैं. पिछले कई महीनों से देश के किसी भी कोने से ऐसी तस्वीर देखने को नहीं मिली थी, लेकिन अब सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को ताक पर रख कर बाजारों में भारी भीड़ उमड़ रही है. इसी बीच खरीददारों से खचाखचा भरे बाजार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो माथे पर चिंता की लकीरें बढ़ाने वाला है. क्योंकि लोग बगैर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए बगैर बेरोकटोक बाजार में घूम रहे हैं. बाजार में आम दिनों की तरह ही भीड़ जुट रही है. देखिए हमारी ये रिपोर्ट.