scorecardresearch
 
Advertisement

Viral Video: इस बेबी पांडा पर क्यों फ‍िदा हुआ सोशल मीड‍िया, जान‍िए

Viral Video: इस बेबी पांडा पर क्यों फ‍िदा हुआ सोशल मीड‍िया, जान‍िए

बच्चे चाहे इंसान के हों या किसी जानवर के, वो सबको प्यारे लगते हैं. उनकी क्यूट हरकतें देखकर तो कोई भी दीवाना हो जाता है. लेकिन एक बेबी पांडा की क्यूट हरकत की वजह से लोग इस पर फिदा हो रहे हैं. एक न्यूज एजेंसी ने इस वीडियो को शेयर किया है. वीडियो के साथ जो जानकारी शेयर की है उसके मुताबिक इस बेबी पांडा का नाम फुबाओ है और ये साउथ कोरिया में जन्म लेने वाला पहला पांडा है. वीडियो में दिख रहा है कि जैसे ही जूकीपर जाने लगता है, बेबी पांडा उसका पैर पकड़ लेता है, उसे जाने से रोकने लगता है. ये वीडियो ये बता रहा है कि इंसान हो या जानवर, प्यार की जरुरत सबको होती है. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement