एक ओर जहां कोरोना से संक्रमित होने पर लोग डर जाते हैं. तो वहीं कुछ लोग तो ऐसे भी होते हैं जो आत्महत्या जैसे खतरनाक कदम भी उठा लेते हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी दादी से मिलवाने जा रहे हैं जो कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी मस्ती में डांस कर रही है. 84 साल की लीलाबाई मध्य प्रदेश के सीहोर की रहने वाली हैं और कोरोना पॉजिटिव हैं. अपने बुलंद हौसले के साथ वायरस को हराने में जुटी इस दादी के डांस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
An elderly woman has left netizens awestruck with her energetic dance performance in Covid care center of Madhya Pradesh. Netizens were immensely impressed with the 84 years old lady's enthusiasm and appreciated her attitude.