scorecardresearch
 
Advertisement

Vienna terrorist attack: अब ऑस्ट्रिया की राजधानी में आतंकी हमला, बंदूकधारियों ने बरसाईं गोलियां

Vienna terrorist attack: अब ऑस्ट्रिया की राजधानी में आतंकी हमला, बंदूकधारियों ने बरसाईं गोलियां

ऑस्ट्रिया की राजधानी विएना में कुछ दहशतगर्दों बड़े हमले को अंजाम दिया है. बंदूकधारियों ने आम लोगों को निशाना बनाते हुए उनपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई जिसके बाद हर तरफ चीख पुकार मच गई. इस हमले में अब तक 2 लोग मारे जा चुके है जबकि दर्जनों लोग बुरी तरह घायल हैं. मरने वालों के आंकड़े में बढ़ोतरी भी हो सकती है. हालांकि जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी एक आतंकवादी को मार गिराया है.

A huge manhunt was under way Tuesday after gunmen opened fire at multiple locations across central Vienna, killing at least two people and wounding several more in what Austrian Chancellor Sebastian Kurz described as a "repulsive terror attack".

Advertisement
Advertisement