हर कुंडली के सहायक और बाधक ग्रह होते हैं. सहायक और कारक ग्रह कुंडली के नायक होते हैं. बाधक और मारक ग्रह कुंडली के खलनायक होते हैं. आमतौर पर ये कुंडली में समस्या ही देते हैं परन्तु अगर ये लाभ दें तो जीवन में अद्भुत सफलता मिल जाती है. कुंडली के खलनायक को शांत रखकर हम अपने जीवन की बाधाओं को आसानी से दूर कर सकते हैं. देखें चाल चक्र.
Every horoscope has helper and obstructive planets. The auxiliary planets are the protagonists of the horoscope. Obstructive planets are the villains of the horoscope. Usually, they give problems in the horoscope, but if they give benefits, then success can be achieved in life. Watch Chal Chakra.