सोशल मीडिया पर चौंकाने वाली एक खबर वायरल हो रही है. खबर पर यकीन करें तो इजरायल में ऐसा स्टार्टअप शुरू हुआ है जिसकी मदद से अंडे के अंदर ही नर चूजे, मादा बन जाएंगे. हर साल पूरी दुनिया में करीब 700 करोड़ नर चूजों की हत्या की जाती है, क्योंकि चिकन इंडस्ट्री में इनकी जरूरत कम पड़ती है. ज्यादा जरूरत होती है मादा चिकन की, क्योंकि वो अंडे भी देती है. ऐसे में नर चूजों को मारना न पड़े इसके लिए इजरायल में एक स्टार्टअप कंपनी ने यह नया तरीका इजाद किया है. देखें वीडियो.