कत्ल के इलजाम में आपने जेल जाते हुए बहुत से गुनहगारों को देखा होगा. पर क्या कभी आपने ये सुना है कि एक मुर्गे ने अपने ही मालिक की जान ले ली हो. तेलंगाना में एक ऐसा क्राइम हुआ है. जिसका वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है और तो और इस क्राइम को करने वाला कोई इंसान नहीं बल्कि एक मुर्गा है. एक मुर्गा जिसके ऊपर आरोप है कि उसने अपने मालिक का खून किया है. देखिए वीडियो.