सोशल मीडिया पर अक्सर सनसनीखेज वीडियो खूब सुर्खियां बटोरते हैं जिन्हें देखकर कभी हंसी रोके नहीं रुकती तो कभी लोग दांतो तले उंगलियां दबाने पर मजबूर हो जाते हैं. सोशल मीडिया पर धूम मचाने वाली कुछ ऐसी ही तस्वीरें और वीडियो हम आपके लिए लेकर लाए हैं. राइनो का एक वीडियो ऐसा वायरल हो रहा है कि इसे अब तक लाखों लोग देख और शेयर कर चुके हैं. यूजर्स को अपनी जिंदगी से ज्यादा मजेदार इस नन्हें राइनो की जिंदगी लग रही है. वहीं दूसरा वीडियो जिसमें अंडरवाटर डाइविंग करते हुए एक शख्स की नजर प्लास्टिक कप मे कैद एक ऑक्टोपस पर पड़ी तो उसने समंदर में इसके रेस्क्यू का फैसला किया. ऑक्टोपस को प्लास्टिक के कप से बाहर आने में वक्त लगा लेकिन मशक्कत के बाद उसे अपना सही ठिकाना मिल गया. देखें ये वायरल हो रहे ये वीडियो.
Sensational videos often make a lot of headlines on social media. Watching these videos makes everyone laugh out loud while sometimes it leaves us shock too. We have brought some similar pictures and videos that are making a splash on social media. A video of Rhino is becoming so viral that millions of people have seen and shared it so far. Users are finding the life of this little rhino more fun than their life. On the other hand, while diving underwater, a person caught sight of an octopus stuck in a plastic cup, then he decided to rescue it in the sea. It took time for the octopus to come out of the plastic cup, but it found its rightful place after hard work. Watch these viral videos.