मिकी माउस को पूरी दुनिया का सबसे चहेता कार्टून कैरेक्टर बनाने वाले वॉल्ट डिज्नी कामयाबी के मिसाल हैं. वॉल्ट डिज्नी का बचपन बेहद गरीबी में बीता था. इस वजह से वह स्कूल तक नहीं जा पाए. बचपन में अपना जीवनयापन करने के लिए उन्होंने अखबार भी बेचा. इस दौरान उन्होंने अपनी मेहनत लगन और संघर्ष से वॉल्ट डिज्नी वर्ल्ड को एंटरटेनमेंट की दुनिया की नंबर एक कंपनी बना दिया. देखें वॉल्ट डिज्नी की कहानी.
Mickey Mouse is the most loved cartoon character in the entire world. This cartoon character was introduced by Walt Disney. He is an example of success through hard work and struggle. His childhood spent in poverty, due to this he could not go to school. He also used to sell the newspaper to earn. Later he launched the Walt Disney World and made it world number one entertainment company with his great determination. Watch