कोरोना वायरस के खात्मे के लिए भारत में वैक्सीनेशन अभियान जोर शोर से चल रहा है. हालांकि सरकार और लोगों की कोशिशें भी काम आ रही हैं, जिसकी वजह से कोरोना लगातार कमजोर पड़ता जा रहा है. उस पर से वैक्सीनेशन ने भी अपना काम करना शुरु कर दिया है. हिंदुस्तान के लोगों ने बड़े ही संयम से काम लिया और कोरोना वायरस से अपनी लड़ाई जारी रखी और उसका परिणाम अब दिखने लगा है. पिछले 24 घंटों की बात की जाये 27 जनवरी को 12 हजार 689 नए लोगों को कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में लिया था, जबकि कोरोना वायरस के चलते 137 लोग जिंदगी की जंग हार गए और 13 हजार 320 लोगों ने कोरोना पर विजय पाइ थी.
The vaccination campaign is going on in India to eradicate the coronavirus. However, the efforts of the government and the people are also working. Even after so many challenges, people continued their battle against corona and the effect can be seen now as the cases have started decreasing.