कुछ साल पहले अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन में आसमान में उड़ने वाला प्लेन बीच रोड पर चौराहे पर आ गया. रेड सिगनल की वजह से गाड़ियां रुकी थीं और उनके सामने भयानक मौत का मंजर दिखा जब प्लेन लोगों के सामने आ गिरा. लेकिन हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. प्लेन की इंजान में खराबी आई थी, लेकिन पायलट ने सुझबुझ से काम लिया. देखें वीडियो.
A single-engine Piper PA32 crashed on a busy street of Mukilteo in Washington. The plane hits many cars, but there were no injuries. A ball of flames erupts after a plane crashed. Motorcyclist capture the incredible video. Watch the video to know more.