देश में एक ओर स्वच्छता अभियान पर करोड़ों रुपये फूंके जा रहे हैं और दूसरी ओर राजधानी दिल्ली में कूड़े का पहाड़ ढहने से दो लोगों की मौत हो जाती है. ऐसे में ये सवाल उठना लाजिमी है कि कचरा प्रबंधन में देश की राजधानी का अगर ये हाल है, तो बाकी शहरों में क्या हो रहा होगा. दिल्ली में फिलहाल 13 कूड़ा घर हैं, जिनमें से गाजीपुर समेत तीन साइटों का ही ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है. इन इलाकों में एयर पॉल्यूशन को लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल केंद्र और दिल्ली सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांग चुकी है.