नए साल में भी चीन अपनी साजिशों से बाज नहीं आ रहा है. सैटेलाइट से ली गई तस्वीरों से यह बात सामने आ रही है कि चीन लद्दाख के पैंगोंग लेक के पास सड़क बना रहा है. इसके अलावा बॉर्डर के पास वह अपने जवानों को भारतीय सेना जैसी ट्रेनिंग देते हुए भी दिखाई दे रहा है. ड्रैगन के इन साजिशों को नाकाम करने के लिए भारतीय सेना पैंगोंग झील में पेट्रोलिंग के लिए 12 बोट्स तैनात करने जा रही है. इसके माध्यम से भारत झील के आसपास चीनी सेना की हर हरकतों पर नजर रख पाएगा. देखें रिपोर्ट.
Pictures from the satellites reveal that China is building a road near Pangong Lake. Apart from this, the Chinese Army is seen giving its soldiers training like the Indian Army. To thwart Chinese plans, Indian Army is going to deploy 12 boats for patrolling in Pangong Lake. India will be able to monitor every movement of the dragon around the lake. Watch report.