दिल्ली में कोरोना से बिगड़ते हालातों को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने सर्वदलीय बैठक बुलाई. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 131 कोरोना के मरीजों की मौत हो गयी है और 7000 से ज्यादा नए केस सामने आये हैं. बेकाबू हो रही स्थिति की वजह से दिल्ली के अस्पतालों में आईसीयू बेड घटने लगे हैं, सरकार नए बेड मुहैया करा रही है. देखें, न्यूज़ टॉप 10.
The Aam Aadmi Party called for an all-party meeting in Delhi in view of the deteriorating conditions of Corona. In the last 24 hours, 131 corona patients have died in Delhi and more than 7000 new cases have been reported. Due to the uncontrollable situation, there is a shortage of ICU beds in hospitals of Delhi, the government will be providing new beds soon. See, News Top 10.