scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi Weather: नैनीताल-देहरादून से ज्यादा राजधानी में ठंड! देखें रिपोर्ट

Delhi Weather: नैनीताल-देहरादून से ज्यादा राजधानी में ठंड! देखें रिपोर्ट

देश की राजधानी दिल्ली में मौसम अचानक बदल गया है. राजधानी में पारा 4 डिग्री के नीचे पहुंच चुका है. पहाड़ों से भी ज्यादा ठंड अब दिल्ली में पड़ने लगी है. मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली में आने वाले दिनों में पारे में और गिरावट दर्ज की जा जाएगी. एनसीआर में शीतलहर का प्रकोप भी बढ़ गया है. सुबह के उजालों में भी गाड़ियों को कम विजिबिलिटी की वजह से हेडलाइट जला कर चलना पड़ा. देखें रिपोर्ट.

Weather in Delhi suddenly changed. Temperature reached below 4 degree in the capital. Delhi is facing more severe cold than mountain areas. The meteorological department said that temperature more cold waves in coming days in Delhi. Watch report.

Advertisement
Advertisement