scorecardresearch
 
Advertisement

Weather Update: डराने वाली होगी इस बार की ठंड, वैज्ञानिक भी हैरान!

Weather Update: डराने वाली होगी इस बार की ठंड, वैज्ञानिक भी हैरान!

बीच नवंबर में ही कई जगहों से बर्फबारी की तस्वीरें आनी शुरु हो गई थी. जितने भी पहाड़ी इलाके या राज्य हैं वो सफेद होने लगे थे. जबकि आमतौर पर नवंबर में बर्फबारी का दूर-दूर तक कोई सोचनेवाला नहीं होता. लेकिन नवंबर में बर्फबारी करा मौसम ने अपने कठोर होने की चेतावनी पहले ही दे दी है. मौसम के इस नए रूप पर वैज्ञानिको का कहना है कि तापमान में हो रही लगातार गिरावट के लिए पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टरबेंस जिम्मेवार है. पश्चिमी विक्षोभ ऐसी हवाएं हैं जो अपने साथ नमी ले कर आती हैं. इसी की वजह से सर्दियों की बारिश या फिर बादल उत्पन्न होते हैं. अबकी बार तापमान में गिरावट आसमान में उत्पन्न हुए बादलों की लेयर की वजह से आई है.

Meteorologists say the winter season, the three-month crisp weather will be colder this time as the minimum temperature is likely to be few notches lower than the corresponding normal. The ‘moderate’ La Nina weather phenomenon is responsible for the expected plunge in temperature. According to experts, western disturbances are responsible for cold wave. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement