बंगाल के चुनावी दंगल का सबसे दिलचस्प मुकाबला शुरु हो चुका है. ममता बनर्जी कल नंदीग्राम से पर्चा भरने वाली हैं. उसके लिए आज ही नंदीग्राम पहुंच चुकी हैं. वहीं नंदीग्राम से ममता को चुनौती दे रहे शुभेंदु अधिकारी. 2 दिन बाद 12 मार्च को नॉमिनेशन फाइल करेंगे. ऐसी खबरें आ रही हैं कि शुभेंदु के साथ मिथुन चक्रवर्ती और स्मृति ईरानी भी मौजूद रह सकते हैं. जाहिर है इस बार ममता के लिए चुनावी महाभारत आसान नहीं होने जा रही है. बीजेपी ने ममता के लिए चक्रव्यूह तैयार कर लिया है. वहीं ममता भी इस बार दमखम के साथ चुनावी खेल खेलने के मूड में है. ऐसे में सवाल है कि क्या बंगाल की लड़ाई महज चेहरों की लड़ाई बन गई है. क्या बंगाल के चुनाव में मुद्दों का कोई मोल नहीं रह गया है. देखें तेज मुकाबला.