टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी पत्नी को सीबाआई का नोटिस मिलने के बाद बंगाल का सियासी पारा चढ़ चुका है. इस मामले पर अब केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि रुजिरा बनर्जी वाले मामले में केंद्र का कोई रोल नहीं है. इससे पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत टीएमसी के कई नेताओं नें बीजेपी पर विपक्ष के खिलाफ सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग करने का आरोप लगाया था. देखें न्यूज टॉप 10.
The Union Minister of State for Home Affairs G. Kishan Reddy gave a statement on CBI notice to Abhishek Banerjee’s wife Rujira Banerjee. He said that the Central government has no role in this case. Earlier, Chief Minister Mamata Banerjee and other TMC leader accused BJP of misusing government machinery against the opposition. For more news updates keep watching News top-10.