बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा को समन भेजने के बाद अब उनकी बहन को नोटिस थमा दिया गया है. ऐसा माना जा रहा है कि सीबीआई आज रूजिरा की बहन से पूछताछ कर सकती है. इससे पहले रुजिरा से पूछताछ करने के लिए सीबीआई की टीम कल अभिषेक बनर्जी के घर पहुंची थी. वहीं, सीबीआई के बहाने ममता बनर्जी ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि हमारी रीढ़ की हड्डी तोड़ना इतना आसान नहीं है. देखें वीडियो.
The CBI has now summoned Abhishek Banerjee sister-in-law in coal smuggling case. This comes hours after Abhishek's wife Rujira Narula was also summoned by the agency in relation to the same case. CM Mamata Banerjee attacks bjp and said by doing all this you cannot break our backbone. For more news updated keep watching Tez ka 100.