scorecardresearch
 
Advertisement

Drugs Case में बीजेपी नेता की गिरफ्तारी से और गर्माएगी बंगाल की सियासत? देखें खबरें फटाफट

Drugs Case में बीजेपी नेता की गिरफ्तारी से और गर्माएगी बंगाल की सियासत? देखें खबरें फटाफट

पश्चिम बंगाल में पामेला गोस्वामी ड्रग्स केस में बीजेपी नेता राकेश सिंह को गिरफ्तार किया गया है. पामेला ने राकेश पर खुद को फंसाने का आरोप लगाया है. बर्धवान से देर शाम राकेश सिंह की गिरफ्तारी हुई. राकेश सिंह ने कोलकाता पुलिस को ईमेल के जरिए दिल्ली जाने की जानकारी दी थी. जिसमें 26 फरवरी के बाद पेश होने की बात कही गई थी. पुलिस ने राकेश के परिवार पर भी शिकंजा कसा है. दोनों बेटों को काम में रुकावट डालने के आरोप में हिरासत में ले लिया. देखिए खबरें फटाफट.

Bengal BJP leader Rakesh Singh, whom the party's youth-wing leader Pamela Goswami has named in a drugs case, has been arrested at Galsi in the state's East Burdwan district, 125 kilometres from Kolkata.The arrest of the BJP leader sparked turmoil in political corridors.

Advertisement
Advertisement