scorecardresearch
 
Advertisement

Bengal की राजनीति के लिए बड़ा दिन, EC ममता के चोट के मामले पर ले सकता है फैसला

Bengal की राजनीति के लिए बड़ा दिन, EC ममता के चोट के मामले पर ले सकता है फैसला

बंगाल चुनाव को लेकर आज बड़ा दिन है. इन सबके बीच गृहमंत्री अमित शाह आज फिर बंगाल दौरे पर हैं, जहां वो रोड शो करेंगे. जबकि अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद ममता बनर्जी फिर से चुनाव प्रचार के लिए उतरने जा रही हैं. वहीं के जख्मी होने के मामले में राज्य के मुख्य सचिव, विशेष पुलिस पर्यवेक्षक और विशेष पर्यवेक्षक ने अपनी रिपोर्ट चुनाव आयोग को सौंप दी है. रिपोर्ट में हमले की आशंका को भी साफ-साफ खारिज किया गया है. केंद्रीय चुनाव आयोग ने कथित हमले को लेकर विस्तृत रिपोर्ट मांगी थी. जिस पर आज चुनाव आयोग फैसला ले सकता है. देखें वीडियो.

Home Minister Amit Shah is again on a tour of Bengal today, where he will take part in a roadshow. Whereas after being discharged from the hospital, Mamata Banerjee is also going to start the campaign again. At the same time, in the case of injuries, the Chief Secretary of the state, Special Police Supervisor and Special Supervisor submitted his report to the EC. The report has also clearly ruled out the possibility of an attack. On which the Election Commission can take a decision today. Watch the video.

Advertisement
Advertisement