अब पश्चिम बंगाल की सियासत में किसान आंदोलन की एंट्री हो चुकी है. दिल्ली की सीमाओं पर डटे राकेश टिकैत भी महापंचायत करने बंगाल पहुंचे. जहां उन्होंने एक बार फिर किसानों का मुद्दा उठाया. पश्चिम बंगाल में किसान आंदोलन की एंट्री कितना असर डालने वाली है. नंदीग्राम से पहले राकेश टिकैत कोलकाता के भवानीपोरा भी पहुंचे और वहां भी कृषि कानूनों की दलील देकर किसानों से बीजेपी के खिलाफ एकजुट होने की अपील की. हालांकि महापंचायत में बीजेपी के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए राकेश टिकैत सीधे तौर पर ममता बनर्जी के समर्थन की बात से बचते दिखे. देखें वीडियो.