scorecardresearch
 
Advertisement

Bengal में आज Amit Shah की कई रैलियां, Mamata भी मैदान में, देखें खबरें फटाफट

Bengal में आज Amit Shah की कई रैलियां, Mamata भी मैदान में, देखें खबरें फटाफट

पश्चिम बंगाल में चुनावी प्रचार चरम है. इसी कड़ी में गृहमंत्री अमित शाह आज झारग्राम और बांकुरा जाएंगे. इससे पहले कल अमित शाह ने खडगपुर में रोडशो कर शक्ति प्रदर्शन किया था. वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज पुरुलिया में जनसभा करेंगी.पैर में चोट के बाद ममता बनर्जी ने कल कोलकाता में व्हीलचेयर पर बैठकर मार्च किया था और बीजेपी पर वार करते हुए कहा था देश में लोकतंत्र पर हमला हो रहा है..मैं विश्वास दिलाती हूं कि मैं व्हील चेयर पर टूटे पैर के साथ प्रचार करूंगी. देखें वीडियो.

Home Minister Amit Shah will hold a public meeting in Jhargram and Bankura today. Earlier yesterday, Amit Shah took part in a roadshow in Kharagpur. At the same time, West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee will be Purulia today. After suffering a leg injury, Mamata Banerjee marched on the wheelchair in Kolkata yesterday. During this, she targets BJP by saying that Democracy is in danger under the BJP government. Watch video.

Advertisement
Advertisement