scorecardresearch
 
Advertisement

Bengal Elections 2021: पुरुल‍िया में SC/ST पर सभी दलों की नजर, जान‍िए जिले का चुनावी गण‍ित

Bengal Elections 2021: पुरुल‍िया में SC/ST पर सभी दलों की नजर, जान‍िए जिले का चुनावी गण‍ित

बंगाल के रण में ममता और बीजेपी के बीच मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. आज पीएम मोदी की पुरुलिया में रैली हुई तो दूसरी तरफ ममता बनर्जी ने पश्चिमी मिदनापुर में तीन-तीन रैलियों से हुंकार भरी. एक दूसरे पर जुबानी हमले के अलावा जो बात खास थी वो ये कि पीएम मोदी ने आज ममता के खेला होबे का अपने ही अंदाज़ में जवाब दिया. पुरुलिया में पीएम मोदी के तेवर वही थे लेकिन हमलों को लेकर रणनीति बदल गई थी. पीएम मोदी ने ममता पर निजी हमला करने के बजाए उनकी नीतियों पर सवाल उठाया. वहीं पश्चिमी मेदिनापुर में रैली कर रही ममता बनर्जी ने बीजेपी पर पलटवार किया. अब तक बीजेपी के तमाम नेता ममता बनर्जी पर तुष्टिकरण को लेकर सबसे बड़ा हमला किया करते थे. लेकिन ममता के मंदिर-मंदिर जाने से उसे हमले की धार थोड़ी कुंद पड़ गई. लिहाज़ा, पुरुलिया में पीएम मोदी ने कुछ जातियों को ओबीसी में शामिल करने का कार्ड खेला. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement