scorecardresearch
 
Advertisement

Bengal में जय श्रीराम पर TMC-BJP के बीच संग्राम, किसका बनेगा सियासी काम?

Bengal में जय श्रीराम पर TMC-BJP के बीच संग्राम, किसका बनेगा सियासी काम?

बंगाल में चुनावी समर छिड़ गया है. एक बार फिर से देश के गृह मंत्री और बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह परिवर्तन यात्रा में हिस्सा लिया. गृहमंत्री अमित शाह ने कूचबिहार के मदन मोहन मंदिर का दौरा किया. इसके बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए जय श्री राम के नारे के साथ अमित शाह ने ममता बनर्जी पर ताबड़तोड़ जुबानी हमले किए. अमित शाह ने कहा कि जय श्री राम का नारा बंगाल में नहीं लगेगा तो क्या पाकिस्तान में लगेगा? इतना ही नहीं शाह ने दावा किया कि चुनाव के बाद ममता बनर्जी भी जय श्री राम का नारा लगाएंगे. वहीं इंडिया टुडे के कॉन्क्लेव में पहुंची ममता बनर्जी ने सीधे तौर पर बीजेपी को गुंडों की पार्टी बता दिया. ममता का कहना है कि बीजेपी के लोग हर रोज दंगा फसाद करते हैं और लोगों को सीबीआई का डर दिखाते हैं. सवाल ये है कि क्या जय श्री राम, चुनावी हिंसा, हिंदू-मुसलमान के मुद्दे पर ही बंगाल का चुनाव होगा? क्या विकास का और तरक्की कोई मायने नहीं रखती और आखिरी सवाल ये है कि आखिर जय श्री राम के नारे से ममता बनर्जी को इतनी चिढ़ क्यों है? देखें देश की बात.

Advertisement
Advertisement