जिन्हें बंगाल की राजनीति का चरित्र पता है. वो जानते हैं कि बंगाल में राजनीति का खेल किस कदर खूनी है. पिछले कुछ महीनों में ही बंगाल एक नहीं बल्कि तमाम राजनीतिक हत्याओं से थर्रा चुका है. बंगाल में अपने कार्यकर्ताओं की हत्या को बीजेपी ने ममता बनर्जी के खिलाफ हथियार बना लिया है. बीजेपी बंगाल की सड़कों पर है और ममता बनर्जी इस मसले पर बैकफुट पर हैं. सवाल है कि बंगाल मे आखिर कब थमेगी खूनी सियासत.