scorecardresearch
 
Advertisement

Punjab में फिर फंस गया पेंच! Amarinder समर्थक सांसदों की बैठक पर क्या बोले Partap Singh Bajwa

Punjab में फिर फंस गया पेंच! Amarinder समर्थक सांसदों की बैठक पर क्या बोले Partap Singh Bajwa

पंजाब कांग्रेस में चल रहे अंदरूनी घमासान का कोई अंत होता नहीं दिख रहा. पंजाब में कांग्रेस की हालत एक कदम आगे तो दो कदम पीछे वाली हो गई है. कल तक सिद्धू के प्रदेश अध्यक्ष बनने का रास्ता साफ लग रहा था लेकिन आज पेच फिर फंसता दिख रहा है. सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाए जाने की चर्चा के बीच दिल्ली में कांग्रेस सांसद प्रताप सिंह बाजवा के घर रविवार को एक अहम बैठक हुई. इस बैठक में पंजाब कांग्रेस के सांसद शामिल हुए. आजतक संवाददाता आशुतोष से बातचीत में देखें क्या बोले प्रताप सिंह बाजवा.

There seems to be no end to the infighting in the Punjab unit of Congress. Amid speculations of Navjot Singh Sidhu being elevated to Punjab Congress president's post, Congress MPs met at the residence of Rajya Sabha member Partap Singh Bajwa in Delhi on Sunday. See what Partap Singh Bajwa said while speaking with AajTak.

Advertisement
Advertisement