पिछले 14 दिनों से कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे, किसानों ने सरकार के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है. आंदोलन को तेज करने की चेतावनी दी है. सरकार ने किसानों को आज प्रस्ताव भेजा था, जिसके बाद किसानों ने उस पर चर्चा की और उसे अस्वीकार कर दिया. इस बीच विपक्ष के पांच नेताओं ने राष्ट्रपति से मुलाकात की और कृषि कानूनों को खारिज करने की मांग की. किसानों की हुंकार के बाद अब कई बड़े सवाल उठ रहे हैं. अब सरकार के पास कितने विकल्प हैं? देखें तेज का खास कार्यक्रम, देश की बात.