कोरोना वायरस को हराने के लिए पूरी दुनिया अपने-अपने स्तर पर प्रयास कर रही है. भारत में भी दो वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई है. लेकिन इन सबके बीच वायरस के स्ट्रेन में आ रहे बदलाव ने सबकी चिंताएं बढ़ा दी है. अभी तक इस बात की पृष्टि नहीं हो पाई है कि ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका और नाइजीरिया में पाए गए स्ट्रेन पर वैक्सीन प्रभावी होगी की नहीं. ऐसे में वैज्ञानिक इस परीक्षण में लगे हुए हैं कि इन नए स्ट्रेन्स पर वैक्सीन का कितना प्रभाव पड़ेगा? देखिए यह रिपोर्ट.
The whole world is trying to curb coronavirus very hard. Emergency use of two vaccines is approved in India too. Amidst all this, constant change in the strain of the virus increased the worries of the world. So far its not confirmed yet whether the vaccine will be effective on strains found in Britain, South Africa and Nigeria. Scientists are still engaged to find the effect of vaccines on the new strains of coronavirus.